[शनै -शनै (gradually - gradually); विलुप्त (disappear); चाँदनी (moon-light); क्षितिज (horizon); स्वर्ण रथ (Golden Chariot); वसुन्धरा (Earth); किरण (ray); विहग-वृंद (flock of birds); सुमन-चमन (Flower garden); हिमगिरी (Himalayas); भागरथी (Holy River Ganga); करुणा (compassion); उषा (Sunup); कनक-थाल (Gold - tray); नवआशा (New Hope); नवोत्साह (New excitement);]
शनै -शनै तारामंडल विलुप्त होने लगा !
चाँदनी समेटे चाँद भी क्षितिज की ओर चला !!
स्वर्ण-रथ से उतरी वसुन्धरा पर किरण !
चहक उठे विहग-वृंद खिला सुमन-चमन !!
रवि-रश्मि छूकर हिमगिरी के भाल को !
भागरथी बन सींच रही करुणा से संसार को !!
उषा सजाये कनक-थाल में नवआशा, नवोत्साह !
प्राणियों में कर रही नव-जीवन-रस संचार !! "ReNu"
शनै -शनै तारामंडल विलुप्त होने लगा !
चाँदनी समेटे चाँद भी क्षितिज की ओर चला !!
स्वर्ण-रथ से उतरी वसुन्धरा पर किरण !
चहक उठे विहग-वृंद खिला सुमन-चमन !!
रवि-रश्मि छूकर हिमगिरी के भाल को !
भागरथी बन सींच रही करुणा से संसार को !!
उषा सजाये कनक-थाल में नवआशा, नवोत्साह !
प्राणियों में कर रही नव-जीवन-रस संचार !! "ReNu"
No comments:
Post a Comment