अभिलाषाओं ने ली करवट
अभिलाषाओं ने ली करवट
सुप्त आशाएं फिर जाग उठीं
पेड़ों की ठूंठ टहनियों पर
फिर नव कोपलें फूट पड़ीं !!
विरक्ति, वेदना, अनिद्रा का
निर्जन ह्रदय में बना था घर
पतझड़ थी सूखी बगिया में
व्यर्थ प्रतीक्षा में अब तक !! "ReNu"
Copyright© reserved by Poetess Asha Prasad "ReNu"
No comments:
Post a Comment