Wednesday, September 5, 2012

न जाने तुम कहाँ चले गए


न जाने कितनी रातें आई
न जाने कितनी गुजर गईं
झपकती रही आखें मेरी 
पर नींद कभी आई नहीं !!

हर पल सिसकी सांसें मेरी
जिन्दगी में लगी कुछ कमी
याद तो आती रही बार-बार
पर लौट कर तुम आये नहीं !!

आँसू बहाती मै रह गयी
तुम मुस्कुराते रह गए
साथ मेरे सिर्फ तन्हा रहा
न जाने तुम कहाँ चले गए !!
  Asha Prasad "ReNu" 

No comments:

Post a Comment