न मै ख़्वाब हूँ न फ़रेब हूँ,
मै एक ख़ुशनुमा ऐहसास हूँ !
मेरे वज़ूद पे न जाना तुम,
मेरे होने पर ऐतबार कर !
तेरी बेक़रारी का सबब हूँ ग़र,
तो, तेरे दर्द की दावा भी हूँ !
हौसला ये इश्क़ में है अगर,
तो, मेरे रूह का दीदार कर !
महसूस कर सके तो कर,
मै तो हर लम्हा तेरे पास हूँ !
Asha Prasad "ReNu"
No comments:
Post a Comment