मेरी मौत पर सियासत करने वालों
अब घड़ियाली आँसू बहाना बंद करो
मैं जिन्दा हूँ !
हर उस इंसान में...
जो मेरी सलामती की दुआ कर रहे थे !
मैं जिन्दा हूँ !
हर उस इंसान में ...
जो मेरे गुनहगारों को को सजा दिलाने के लिए
ना ही पुलिस के डंडे की परवाह की
ना ही इस ठंढ में पानी के बौछारों की !
मैं जिन्दा हूँ !
मेरे लिए आँसू बहाने वाले के दिलों में
जिनके आँसू को छिपाने के लिए
पुलिस ने आँसू गैस छोड़े ! "ReNu"
Copyright© reserved by Poetess Asha Prasad "ReNu"
Copyright© reserved by Poetess Asha Prasad "ReNu"
No comments:
Post a Comment