Wednesday, January 23, 2013

समर्पण

Twadiyam vastu govinda tubhyameva samarpaye !
हृदय समर्पण किया तुमको,
अब प्राण समर्पण करती हूँ !
जो तेरा था दे दिया तुमको, 
अब बचा नहीं कुछ देने को !!

हृदय लगा लो या ठुकराओ,
चाहे मुझे खाक में मिलाओ !!
मैंने तो अपना यह जीवन,
तुम पर ही निसार किया !! "ReNu"

Copyright© reserved by Poetess Asha Prasad "ReNu"


Tuesday, January 15, 2013

क्या मातृभूमि से प्रेम करने का जज्बा शहीदों का परिवार जगायेगा ?


क्या मातृभूमि से प्रेम करने का जज्बा शहीदों का परिवार जगायेगा ?

हम गरज-गरज कर रह गए,
तुम बरस-बरस कर चले गए !!
हम कोरी धमकी देते रह गए,
तुम सिर कलम कर ले गए !!  :(((((((

------------------------------------------------------------------------
कल अखिलेश को सुना, उसने जो कुछ भी कहा सुनकर अच्छा लगा!
तकलीफ तो ये है कि उनमें मातृप्रेम का जज्बा तब जागा जब अनसन पर बैठे शहीद हेमराज कि माँ और पत्नी कि हालत गंभीर हो गई ! तर्क था, मैं व्यस्तता के कारण नहीं आ सका !
ऐसी कौन सी व्यस्तता थी अखिलेश जो तुम्हारी मातृभूमि से बढ़कर थी और वो व्यस्तता किसके लिए थी ? आज अगर भारतदेश है तो इन भारत माँ के शहीद सपूतों के कारण!
कहीं ऐसा न हो कि प्रशासन कि उपेक्षा के कारण मांयें अपने बेटों को शरहद पर भेजना बंद कर दे ! फिर न तो भारत देश रहेगा और न ही तुम्हारी व्यस्तता ! 
जय हिन्द ! "ReNu"

Sunday, January 6, 2013

"राम" नाम बड़े और करणी छोटे ....


‎"राम" नाम बड़े और करणी छोटे ....
कई दिनों से चूहे घर में ऊछल-कूद मचा रहे थे !घर से आँगन और आँगन से घर में बार-बार आ-जा रहे थे !सोचा चलो आँगन में जाकर देखा जाये ये कर क्या रहें हैं !देखा तो कबाड़ के बीच में गरम कपड़े के ढेर सारे कतरन पड़े थे !गुस्सा बहुत आया उसे उठा कर फेंकने के लिए झुकी तो लाल-लाल कई चूहे के बच्चे थे, उनकी आँखे बंद थीं ! सारा गुस्सा रफ्फुचक्कर हो गया, अच्छी तरह से ढककर वापस अंदर आ गई!
         आजकल जहाँ देखो राम और सीता की दुहाई दी जा रही है... 
यह सब देखकर मैं यह सोचने पर मजबूर हो गई कि क्या राम का किरदार पूज्यनीय है ?
एक जानवर..चूहा, चिड़ियाँ अपने बच्चे के लिए जान लगा देता है और वो कैसा बाप रहा होगा जो पहले तो पत्नी की अग्नि परीक्षा लेता है और उसके वावजूद उसे गर्भावस्था में चुपचाप हिंसक पशुओं के बीच जंगल में छुड़वा देता है ! नारी का इतना अपमान करने के बाद भी "भगवान् राम" कहलाता है .....सच "भारत देश महान है" जहाँ पग-पग पर नारी का अपमान होता है .. :(((((((  "ReNu"